Tuesday, 31 January 2017

Sad Shayari, New Sad Shayari 2017, Best Sad Shayari in Hindi

There is only one happiness in this life
 to love and be loved. 


“You've gotta dance like there's nobody watching,
Love like you'll never be hurt,
Sing like there's nobody listening,
And live like it's heaven on earth.” 

"वक़्त तो हूमें भुला चुका है,
मुक़द्दर भी ना भुला दे,
दोस्ती दिल से हम इसीलिए नहीं करते,
क्यू के डरते हैं,कोई फिर से ना रुला दे,"



क़यामत के रोज़ फ़रिश्तों ने जब माँगा
 उससे ज़िन्दगी का हिसाब,
ख़ुदा, खुद मुस्कुरा के बोला, 
जाने दो, ‘मोहब्बत’ की है इसने....




sale items by Shoez In
"जी भर गया है तो बता दो हमें इनकार पसंद है इंतजार नहीं…!"


चाहा है तुम्हें अपने अरमान से भी ज्यादा, 
लगती हो हसीन तुम मुस्कान से भी ज्यादा, 
मेरी हर धड़कन हर साँस है तुम्हारे लिए, 
क्या माँगोगे जान मेरी जान से भी ज्यादा।


जान से भी ज्यादा...


चाहा है तुम्हें अपने अरमान से भी ज्यादा, 
लगती हो हसीन तुम मुस्कान से भी ज्यादा, 
मेरी हर धड़कन हर साँस है तुम्हारे लिए, 
क्या माँगोगे जान मेरी जान से भी ज्यादा।
 

इतनी बेचैनी से तुमको किसकी तलाश है, 
वो कौन है जो तेरी आंखों की प्यास है, 

जबसे मिला हूं तुमसे यही सोचता हूं मैं, 
क्यों मेरे दिल को हो रहा तेरा एहसास है, 

जिंदगी के इस मोड़ पे तुम आके यूं मिले, 
जैसे कि कोई मंजिल मेरे इतने पास है, 

एक नजर की आस में तकता हूं मैं तुझे, 
अब देख तेरे खातिर एक आशिक उदास है ।

रात गुज़ारी तड़प कर...



कहीं किसी रोज़ यूँ भी होता, 
हमारी हालत तुम्हारी होती, 
जो रात हमने गुज़ारी तड़प कर, 
वो रात तुमने गुज़ारी होती।