Tuesday, 31 January 2017

"जी भर गया है तो बता दो हमें इनकार पसंद है इंतजार नहीं…!"


चाहा है तुम्हें अपने अरमान से भी ज्यादा, 
लगती हो हसीन तुम मुस्कान से भी ज्यादा, 
मेरी हर धड़कन हर साँस है तुम्हारे लिए, 
क्या माँगोगे जान मेरी जान से भी ज्यादा।


जान से भी ज्यादा...


चाहा है तुम्हें अपने अरमान से भी ज्यादा, 
लगती हो हसीन तुम मुस्कान से भी ज्यादा, 
मेरी हर धड़कन हर साँस है तुम्हारे लिए, 
क्या माँगोगे जान मेरी जान से भी ज्यादा।
 

इतनी बेचैनी से तुमको किसकी तलाश है, 
वो कौन है जो तेरी आंखों की प्यास है, 

जबसे मिला हूं तुमसे यही सोचता हूं मैं, 
क्यों मेरे दिल को हो रहा तेरा एहसास है, 

जिंदगी के इस मोड़ पे तुम आके यूं मिले, 
जैसे कि कोई मंजिल मेरे इतने पास है, 

एक नजर की आस में तकता हूं मैं तुझे, 
अब देख तेरे खातिर एक आशिक उदास है ।

रात गुज़ारी तड़प कर...



कहीं किसी रोज़ यूँ भी होता, 
हमारी हालत तुम्हारी होती, 
जो रात हमने गुज़ारी तड़प कर, 
वो रात तुमने गुज़ारी होती।


No comments:

Post a Comment