Sunday, 5 February 2017

Hindi Shayari, New Hindi Shayari 2017, Best Hindi Shayari in Hindi


एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है,
इंकार करने पर चाहत का इकरार क्यों है, 
उसे पाना नहीं मेरी तकदीर में शायद, 
फिर भी हर मोड़ पर उसी का इन्तज़ार क्यों है.|
----------------------------------- 
सारी उम्र आंखो मे एक सपना याद रहा,
सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा,
ना जाने क्या बात थी उनमे और हममे,
सारी मेहफिल भुल गये बस वह चेहरा याद रहा..|
----------------------------------------
कभी रो के मुस्कुराए , कभी मुस्कुरा के रोए,
जब भी तेरी याद आई तुझे भुला के रोए,
एक तेरा ही तो नाम था जिसे हज़ार बार लिखा,
जितना लिख के खुश हुए उस से ज़यादा मिटा के रोए...|
------------------------------------
पास आकर सभी दूर चले जाते हैं,
 हम अकेले थे अकेले ही रह जाते हैं,
 दिल का दर्द किससे दिखाए, 
मरहम लगाने वाले ही ज़ख़्म दे जाते हैं.|
---------------------------------
रोने से किसी को पाया नहीं जाता, 
खोने से किसी को भुलाया नहीं जाता,
 वक्त सबको मिलता है जिन्दगी बदलने के लिए, 
पर जिन्दगी नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए. |
--------------------------------
है कौन सी वजह ए दिल बता,
क्यों हो गया.. .तू खुद से खफा।
-------------------------------
जता दो अहसास जो अभी हैं ....
कल को अनकही यादें बनकर रह जाएंगे ...!
-----------------------------------
कौन कहता है सजने-संवरने से बढ़ती है खूबसूरती...
दिल में किसी की चाहत हो तो...
चेहरे पे निखार यूँ ही आ जाता है|
----------------------------
जा और कोई ज़ब्त की दुनिया तलाश कर 
ऐ इश्क़ हम तो अब तेरे काबिल नहीं रहे।
-------------------------
अब आ गए हो आप तो 
आता नहीं कुछ याद, 
वरना कुछ हमको आप से 
कहना ज़रूर था।
------------

No comments:

Post a Comment