Thursday, 3 August 2017

क्या आप बता सकते है आपको कौन सी बॉलीवुड अभिनेत्री सबसे ज्यादा हॉट लगती है, किसके फैन है

दीपिका पादुकोण



दीपिका पादुकोण एक भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री और मॉडल है। और वर्तमान में वह फ़िल्म जगत की सबसे और सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्री है। उन्होंने हिंदी फिल्मो से ही अपने करियर की शुरुवात की थी और फ़िल्म जगत में उन्हें कई पुरस्कार भी मीले जिनमे तीन फिल्मफेयर अवार्ड भी शामिल है।

कैटरीना कैफ



कैटरीना कैफ एक ब्रिटिश भारतीय अभिनेत्री और मॉडल है। उन्होंने बॉलीवुड में काम कीया है. उन्होनें कुछ तेलुगू और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है। वे बॉलीवुड की सबसे महंगी अभिनेत्रीयो में से एक है और मीडिया का मानना है की वे एक भारत की सबसे सुंदर अभिनेत्री है।

दिशा पटानी


दिशा पटानी एक Indian film actress और model हैं । यह उत्तराखंड के एक छोटे से शहर टकनपुर से ताल्लुक रखती है । इनका परिवार बरेली में रहता है दिशा का जन्म-स्थान भी बरेली है । 2015 में पहली बार Cadbury Dairy Milk Silk के advertisement से Disha Patani ने सबको अपनी मौजूदगी का एहसास करा दिया था । इनकी पहली debut फिल्म Loafer थी जो तेलगू भाषा में बनी थी | इस movie के directer Puri Jagannadh थे ।

प्रियंका चोपड़ा


प्रियंका चोपड़ा भारतीय फिल्म अभिनेत्री, गायक और सन 2000 की मिस वर्ल्ड ख़िताब को जितने वाली है अपने फ़िल्मी करियर की बदौलत वह बॉलीवुड की सबसे महँगी अभिनेत्री बनी। आज प्रियंका का नाम भारत के नामी कलाकारों में लिया जाता है. इसके साथ ही प्रियंका चोपड़ा को मीडिया ने एशिया की सबसे सेक्सिस्ट महिला भी बताया। अपने अब तक के जीवन में उन्हें बहोत से पुरस्कार मिले है और बहोत से पुरस्कारों के लिये नामनिर्देशन भी हुआ है। जिसमे सर्वश्रेष्ट अभिनेत्री के लिये राष्ट्रिय फिल्म
अवार्ड और पांच फिल्मफेयर अवार्ड और पद्म श्री भी शामिल है जो भारत सरकार ने उन्हें उनकी उपलब्धियों के लिए सन 2016 में दिया।
आलिया भट्ट

आलिया भट्ट भारतीय फिल्‍म अभिनेत्री हैं जो कि बॉलीवुड फिल्‍मों में दिखाई देती हैं वे आज के समय की अग्रणी अभिनेत्रियों में से एक हैं। वे अपने बयानों की वजह से खासा चर्चा में रहती हैं। वे कई विज्ञापनों में भी दिखाई देती हैं उनके फिल्‍मी करियर की शुरूआत बाल कलाकार के तौर पर फिल्‍म 'संघर्ष' से हुई थी जिसमें उन्‍होंने छोटी प्रीति जिंटा का रोल अदा किया था। लेकिन मुख्‍य अभिनेत्री के तौर पर उनके करियर की शुरूआत फिल्‍म स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर से हुई थी।


सनी लियोन

सनी बिग बॉस 5 से पहले भी भारतीय टेलीविजन पर दिखी थीं लेकिन तब उन्‍हें शायद ही कोई जानता था। उन्‍हें पहली बार एमटीवी इंडिया पर एमटीवी अवार्ड में कवर किया गया। सनी को निर्देशक मोहित सूरी ने कई साल पहले फिल्‍म कलयुग के लिये संपर्क किया था लेकिन उस समय सनी ने फिल्‍म में काम करने के लिए 10 लाख डॉलर की मांग की थी जिस वजह से सनी को फिल्‍म में नहीं लिया गयाा फिल्‍म शूटआउट एट वडाला का गाना लैला तेरी काफी पापुलर हुआ और इसके बाद फिल्‍म इंडस्‍ट्री में उनकी मांग और बढ़ गई।






No comments:

Post a Comment