Thursday, 27 July 2017

एक जबरदस्त ट्विस्ट के साथ ‘बिग बॉस 11’ का होगा आगाज, जानकार आप भी होंगे हैरान ?

हर साल की तरह इस साल भी कंट्रोवर्सियल रियलिटी शो बिग बॉस का धमाकेदार आगाज होने वाला हैं।


हर साल की तरह इस साल भी कंट्रोवर्सियल रियलिटी शो बिग बॉस का धमाकेदार आगाज होने वाला हैं। शो शुरू होने से पहले इस शो को लेकर चर्चा शुरू हो गई हैं। पार्टीसिपेट कंटेस्टेंट के अलावा शो के फोर्मेट को लेकर लगातार सुर्खियां बनी हुई हैं। चर्चा हैं की, बिग बॉस में आम आदमी के अलावा कई सेलिबिर्टीज़ भी नजर आने वाले हैं। लेकिन यह पर भी कहानी में ट्विस्ट हैं। जी हां, यह बात सच हैं की आम आदमी के साथ-साथ सेलिबिर्टीज़ भी दिखेंगे लेकिन इन बार बिग बॉस-11 कुछ हट के करने के कॉन्सेप्ट को लेकर शो में एक ट्विट लाने वाले हैं। इस बार शो मेकर्स एक ही परिवार के दो सदस्य को शो का हिस्सा बनने का न्योता देने वाले हैं। इस बार बिग बॉस सीजन 11 मां-बेटी, पिता-पुत्र, भाई-बहन जैसे रिश्तों को शो का हिस्सा बनाएंगे। शो मेकर्स के मुताबिक परिवार के ऐसे रिश्ते को शो का हिस्सा बनाने से दर्शकों ज्यादा कंट्रोवर्सीज़, और ज्यादा इंटरटेनमेंट देखने मिलेगा। शो में इन रिश्तों को एक दुसरे के सामने बतौर कंटेस्टेंट के तौर पर रखा जाएंगा। [इसे भी पढ़े: बिग बॉस-11 का हुआ ऐलान, इस दिन सलमान खान भी करेंगे प्रोमो शूट…]
बिग बॉस के शो मेकर्स को उम्मीद हैं की शो में इस तरह का ट्विट लाने से शो की TRP बढ़ने में मदत होगी। बता दें की, पिछले कुछ सीजन से बिग बॉस जैसे होनी चाहिए थी वैसे नहीं हैं। TRP बढ़ाने के लिए शो मेकर्स ने पिछले दिनों नॉन स्टॉप तमाशे और कंट्रोवर्सीज़ का खूब इस्तेमाल करने की कोशिश की थी। लेकिन TRP बढ़ाने में वो असमर्थ साबित हुए थे। इस कारण वो इस बार किसी तरह का रिस्क न लेते हुए। शो में बहुत मेजर बदलाव किए हैं।
खैर, बिग बॉस सीजन 11 का ऐलान हो गया हैं। यह शो सितंबर 11 को धमाकेदार तरीके से दर्शकों के सामने होगा। और तो और सलमान खान इस शो का प्रोमो 30 जुलाई को शूट करेंगे। बताया जा रहा हैं की इसबार का प्रोमो बाकी बिग बॉस के प्रोमो से हट के होगा। शो मेकर्स ने प्रोमो की थीम भी सोच ली हैं अब सिर्फ इसे शूट करना बाकी हैं। बता दें, इनदिनों सलमान खान मोरक्को में अपनी फिल्म टाइगर जिंदा है की शूटिंग पूरी करने में लगे हुए हैं। उनके साथ मोरक्को में कटरीना कैफ भी हैं। मोरक्को की इन दोनों की कुछ तस्वीरें सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। टाइगर जिंदा है से सलमान और कटरीना 5 साल के बाद फ़िल्मी पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।


No comments:

Post a Comment