Wednesday, 26 July 2017

रील लाइफ की सिंपल सी ‘अंगूरी भाभी’ रियल लाइफ में हैं बेहद ग्लैमरस

देखिये फोटोज : रील लाइफ की सिंपल सी ‘अंगूरी भाभी’ रियल लाइफ में हैं बेहद ग्लैमरस!


ऑफस्क्रीन लुक है और भी खूबसूरत।
laughing era
‘& टीवी’ (&tv) पर प्रसारित होने वाले पॉपुलर कॉमेडी टीवी सीरीज़ ‘भाबीजी घर पर है’ के चर्चे तो लगभग देश के हर घर में होते हैं। वही इस शो से ज्यादा प्रचलित तो इसकी ‘भाबीजी’ हैं। इस सीरीज में फिलहाल शुभांगी अत्रे, भाबीजी का किरदार निभा रही हैं। लेकिन इस किरदार को पॉपुलैरिटी, पुरानी भाबीजी यानि शिल्पा शिंदे ने दिलायी थी। उनके फैंस आज भी शुभांगी को भाबीजी के रूप में स्वीकार नहीं कर पाए हैं।
अब शिल्पा शो में नहीं हैं, तो आप भी उन्हें बहुत दिनों से देख नहीं पाए होंगे और उन्हें बेहद याद भी कर रहे होंगे। तो इसी वजह से आज हम आपके लिए उनकी कुछ बहुत ही ख़ूबसूरत और हॉट तस्वीरें लेकर आये हैं। आपने उन्हें भाबीजी के अवतार में तो देखा ही है, आज उनका यह ग्लैमरस अवतार भी देख लीजिये।

शिल्पा ‘मिस इंडिया’,’हातिम’ और ‘संजीवनी’ जैसे सीरियल्स में भी नज़र आ चुकी हैं।

laughing era

शिल्पा मूल रूप से मुम्बई, महाराष्ट्र की हैं।

laughing era

शिल्पा ने दो तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है।

laughing era

‘भाबीजी’ के लिए शिल्पा को बेस्ट एक्ट्रेस का ‘इंडियन टेली अवार्ड’ भी मिला था।

laughing era

शिल्पा अपने परिवार के बेहद करीब हैं और अपने हर फैसले में उनकी राय लेती हैं।

laughing era

शिल्पा ने दो तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है।

laughing era

शो में साड़ी में नज़र आने वाली शिल्पा, असल जिंदगी में बहुत बोल्ड हैं।

laughing era

बेशक शिल्पा के फैंस उन्हें फिर से परदे पर देखने के लिए बेक़रार है,, हम भी उम्मीद करते हैं वे जल्दी ही किसी नए प्रोजेक्ट में नज़र आये।

No comments:

Post a Comment